30,000 करोड़ की स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम लॉन्च, एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का लोन

मुंबई। निर्मला सीतारमण कोविड-19 के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की जानकारी दे रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि स्पेशल पैकेज में से लघु एवं मध्यम उद्योगों यानी एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गारंटी फ्री लोन 4 साल के लिए होगा और पहले साल मूलधन नहीं चुकाना होगा।

Advertisement

सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) को मजबूती के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के कोलैटरल फ्री ऑटोमैटिक लोन देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि MSMEs, कुटिर उद्योगों और गृह उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छह नए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एमएसमई सेक्टर के लिए 4 हजार करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी जिससे 2 लाख कंपनियों को फायदा होगा।

सीतारमण ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के कई हिस्सों से विस्तार से चर्चा के बाद इस पैकेज का विजन रखा था और हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। यह पैकेज देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है।
इस पैकेज का ऐलान प्रधानमंत्री ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम दिए अपने संदेश में किया था। मोदी ने अपनी स्पीच में चार एल यानी लैंड, लेबर, लॉ और लिक्विडिटी पर फोकस किया था यानी पैकेज में इन्हें खास तवज्जो दी जा सकती है।

  • 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 और 31 अक्टूबर 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया जाएगाः वित्त मंत्री
  • टीडीएस और टीसीएस 31 मार्च में 2021 तक 25 फीसदी घटाया गयाः वित्त मंत्री
  • केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां के कॉन्ट्रक्टर्स को राहत देते हुए उन्हें काम या सेवा पूरा करने के लिए 6 महीने तक समय दिया जा रहा हैः वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण
  • बिजली वितरण कंपनियों के लिए 90,000 करोड़ रुपये का प्रावधानः वित्त मंत्री
  • पार्शियल क्रेडिट गारंटी स्कीम 2.0 के जरिए 45,000 करोड़ का लिक्विडिटी इंफ्यूजन किया जाएगाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • कर्मचारियों का 12 फीसदी की जगह 10 फीसदी ईपीएफ कटेगा, पीएसयू में 12 फीसदी ही कटेगा ईपीएफः वित्त मंत्री
  • 15,000 से कम वेतन वालों का पीएफ अगले 3 महीने तक सरकार देगी। 72 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। 2,500 करोड़ का लाभ लोगों को इस योजना से मिलेगाः वित्त मंत्री
  • एमएसएमई के लिए ई-मार्केट लिंकेज पर जोर दिया जाएगा। सरकार एमएसएमई के बाकी पेंमेंट 45 दिनों के अंदर करेगीः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री की स्पीच

Wed, 13 May 2020 17:25:28 (IST)

टीडीएस और टीसीएस 31 मार्च में 2021 तक 25 फीसदी घटाया गयाः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 17:16:11 (IST)

केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां के कॉन्ट्रक्टर्स को राहत देते हुए उन्हें काम या सेवा पूरा करने के लिए 6 महीने तक समय दिया जा रहा हैः वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण

Wed, 13 May 2020 17:13:51 (IST)

बिजली वितरण कंपनियों के लिए 90,000 करोड़ रुपये का प्रावधानः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 17:11:59 (IST)

पार्शियल क्रेडिट गारंटी स्कीम 2.0 के जरिए 45,000 करोड़ का लिक्विडिटी इंफ्यूजन किया जाएगाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Wed, 13 May 2020 17:06:24 (IST)

30,000 करोड़ की स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम लॉन्च की जा रही हैः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 17:05:05 (IST)

कर्मचारियों का 12 फीसदी की जगह 10 फीसदी ईपीएफ कटेगा, पीएसयू में 12 फीसदी ही कटेगा ईपीएफः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 17:00:52 (IST)

15,000 से कम वेतन वालों का पीएफ अगले 3 महीने तक सरकार देगी। 72 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। 2,500 करोड़ का लाभ लोगों को इस योजना से मिलेगाः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:56:59 (IST)

एमएसएमई के लिए ई-मार्केट लिंकेज पर जोर दिया जाएगा। सरकार एमएसएमई के बाकी पेंमेंट 45 दिनों के अंदर करेगीः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:53:18 (IST)

अब 200 करोड़ तक के सरकारी कामों के लिए ग्लोबर टेंडर नहीं होंगेः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:51:10 (IST)

10 करोड़ तक का निवेश और 50 करोड़ के टर्नओवर वाले इंटरप्राइज को स्मॉल यूनिट माना जाएगा, 30 करोड़ तक का निवेश और 100 करोड़ के टर्नओवर वालों को मीडियम इंटरप्राइज माना जाएगाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Wed, 13 May 2020 16:43:22 (IST)

हमलोग एमएसएमई की परिभाषा बदल रहे हैं। अब एमएसएमई के लिए निवेश की सीमा ज्यादा बढ़ा रहे हैं। अब टर्नओवर का क्राइटीरिया भी लाया जाएगाः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:39:40 (IST)

फंड ऑफ फंड्स के जरिए 50,000 करोड़ का इक्विटी इंफ्यूजन किया जाएगाः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:35:40 (IST)

संकट में फंसे 2 लाख एमएसएमई को कर्ज के लिए 20,000 करोड़ रुपयेः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:32:18 (IST)

एमएसएमई को 1 साल तक ईएमआई से राहत, 25,00 करोड़ तक वाले एमएसएमई को फायदाः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:29:46 (IST)

एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गांरटी का लोन दिया जाएगाष। इससे 45 लाख एमएसएमई को फायदा होगाः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:28:20 (IST)

कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे 6 कदम उठाएंगे, 2 ईपीफ के लिए, NBFC से जुड़े 2 फैसले और 1 एमएफआई से जुड़े हैंः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Wed, 13 May 2020 16:24:53 (IST)

पीएम के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन से जुड़े फैसलों के बारे में जानकारी देने हम अगले कुछ दिनों तक देते रहेंगे।

– वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:23:09 (IST)

41 करोड़ जनधन अकाउंट होल्डर्स के खाते में डीबीटी ट्रांसफर किया गयाः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:21:39 (IST)

संकट के वक्त हमारे देश में कोई भूखा ना रहे, ऐसी हमारी कोशिश हैः वित्त राज्य मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:20:33 (IST)

Wed, 13 May 2020 16:18:03 (IST)

सार्वजनिक क्षेत्र को बैंकों से जुड़े सुधार, बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन जैसे काम किए गए हैंः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:16:28 (IST)

पिछले कार्यकाल में कई योजनाएं आर्थिक सुधार से जुड़ी हुई थी, पीएम फसल बीमा योजना, फिशरी डिपार्टमेंट बनाना, पीएम किसान योजना जैसे सुधार कृषि क्षेत्रों के लिए किए गए हैंः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:14:03 (IST)

डीबीटी के जरिए लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंच रहे हैं, किसी को बैंक तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही हैः वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 16:12:42 (IST)

आत्मनिर्भर भारत के 5 पिलर हैंः इकॉनमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांडः वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण

Wed, 13 May 2020 16:09:21 (IST)

कई विभागों, मंत्रालयों के अलावा पीएम मोदी खुद इस पैकेज पर चर्चा में शामिल रहेः वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण

Wed, 13 May 2020 16:07:44 (IST)

कल पीएम का और्थिक पैकेज पर ऐलान आपने सुना, इस पैकेज पर फैसला समाज के कई सेक्शन, कई मंत्रालय और विभागों के बीच चर्चा के बाद लिया गया थाः निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

Wed, 13 May 2020 15:50:36 (IST)

पीएम मोदी ने मगंलवार को आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए कहा था कि इसमें किसानों, मजदूरों, मिडिल क्लास, इंडस्ट्री, सबके लिए कुछ ना कुछ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी देंगी कि इस आर्थिक पैकेज में किस सेक्टर के लिए क्या पैकेज है।

Wed, 13 May 2020 15:21:14 (IST)

अभी हालात ये हैं कि सभी की सैलरी कट रही है, चाहे वह निजी कंपनी में नौकरी करता है या फिर सरकारी कंपनी में। सरकारी कंपनी में तो कटौती काफी कम है और सरकारी नौकरी वाले लोग भी महज 1.5 से 2 फीसदी हैं। उनकी तुलना में निजी कंपनियों में काम करने वालों की संख्या बहुत अधिक है, जहां पर 25-30 फीसदी तक की सैलरी कटौती भी हो रही है।

Wed, 13 May 2020 15:20:59 (IST)

टैक्स पेयर्स को राहत देने के लिए सरकार का सबसे बड़ा हथियार तो टैक्स छूट ही होता है। वैसे भी कोरोना की वजह से पहले ही लोगों की सैलरी कट रही हैं और लोग नौकरी खो रहे हैं, ऐसे में यही एक तरीका है उनकी जेब में कुछ पैसे बचाने का, जिसकी घोषणा निर्मला सीतारमण कर सकती हैं।

Wed, 13 May 2020 15:20:43 (IST)

मिडिल क्लास को इस बार 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत टैक्स में छूट मिल सकती है। ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने सीधे-सीधे टैक्स पेयर्स की बात की है, ना कि पूरे मिडिल क्लास की।

Wed, 13 May 2020 14:11:06 (IST)

कोरोना के चलते पहले तो गेहूं की कटाई के लिए लेबर नहीं मिली और जैसे-तैसे लेबर मिली भी, तो गेहूं से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां मंडी में खड़ी रहीं। इसी बीच आंधी-तूफान-बारिश ने हालात को बद से बदतर बना दिया। मोदी सरकार अपने इस पैकेज में किसानों के लिए कर्जमाफी या अतिरिक्त डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर सकती है, जिससे अन्नदाता के चहरे पर खुशहाली आ सके।

Wed, 13 May 2020 14:10:59 (IST)

एक ओर कोरोना की वजह से पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस तबाह हो गया, मछली पालन में सिर्फ नुकसान हो रहा है, वहीं बारिश और ओलों ने बची-खुसी कसर पूरी कर दी और फसलें तबाह कर दीं। कोरोना की वजह से सब्जियों की मांग भी घटी है। सब्जियों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पाने की चलते भी कई जगहों पर तो किसानों को अपने गोभी-टमाटर की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ा है।

Wed, 13 May 2020 14:10:27 (IST)

मोदी सरकार किसानों को कभी नहीं भूलती, वह अन्नदाता जो है। लेकिन किसान पर कोरोना की मार के अलावा भी उसे तमाम चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है।

Wed, 13 May 2020 14:09:59 (IST)

माना जा रहा है कि मोदी सरकार के इस 20 लाख करोड़ के खास पैकेज में सबसे अधिक ध्यान एमएसएमई का ही रखा गया है। इस सेक्टर में सबसे अधिक रोजगार पैदा होता है। यह भी ध्यान रखने की बात है कि बहुत सारे एमएसएमई तो पंजीकृत भी नहीं हैं, जिनके रोजगार का आंकड़ा भी मौजूद नहीं होता। लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है, जिसके चलते इकोनॉमी की रफ्तार थम सी गई है।

Wed, 13 May 2020 13:52:54 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच चौथी बार राष्ट्र के नाम संबोधन में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज ला रही है।

Wed, 13 May 2020 13:45:06 (IST)

वित्त मंत्री के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस यह स्पष्ट होने की संभावना है कि मोदी के महापैकेज से किस सेक्टर को क्या मिलने वाला है।

Wed, 13 May 2020 13:44:47 (IST)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम मोदी के आर्थिक महापैकेज को लेकर आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here