नहीं थम रहे कोरोना वारियर्स पर हमले, अब हरदोई में निशाना बने पुलिसवाले

हरदोई। कोरोना पॉजिटिव मिले गांव में बुधवार को चल रही जांच के दौरान महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची आैर लाठियां चलाते हुए लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने 10 महिलाओं के साथ दो पुरुषों को हिरासत में लिया है। सभी को मल्लावां कोतवाली लाया गया। वहीं घायल पुलिस कर्मियों का परीक्षण कराया गया।

Advertisement

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मटियामऊ गांव में मुंबई से लौटा श्रमिक कोरोना पॉजिटिव निकला था। गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर सील किया गया है और बुधवार को जांच हो रही थी।

राघौपुर चौकी प्रभारी मुईन खान ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद गांव में दो युवक अपने घरों के बाहर घूमते मिले। जिन्हें घर के अंदर जाने को कहा गया, तो वह बहस करने लगे और धीरे धीरे विवाद खड़ा कर दिया। पुलिस ने सख्ती की तो घर के अंदर से महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे उनके सिर में चोट लगी जबकि सिपाही वीर सिंह, अशोक कुमार और गार्ड सुशील प्रताप की वर्दी फट गई। उनके चोटें भी आईं। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली तो फोर्स पहुंच गया और महिला पुलिस कर्मियों के साथ 10 महिलाओं को हिरासत में ले लिया। कोतवाल कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों का परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here