उप्र में एक दिन में रिकार्ड 5,405 कोरोना नमूनों की हुई जांच

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद संक्रमण की जांच पहले की अपेक्षा कई गुना ज्यादा हो रही है। इस समय राज्य में 26 प्रयोगशालाओं में कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। इसकी बदौलत प्रतिदिन जांच होने वाले नमूनों की संख्या मंगलवार को साढ़े पांच हजार के करीब पहुंच गई, जो अभी तक का रिकार्ड है।
268 पूल टेस्ट में 1,340 सैम्पल की हुई जांच
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को कुल 5,405 कोरोना नमूनों की जांच की गई। शुरुआत में जहां मात्र 200-300 नमूनों की जांच हो पा रही थी। वहीं इसके बाद से संख्या बढ़कर 1000 से 2000 के बीच पहुंची। प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि से इसमें और इजाफा हुआ तथा अब ये 5,000 के ऊपर पहुंच गई। वहीं प्रदेश में मंगलवार को 268 पूल टेस्ट के माध्यम से 1,340 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिसमें से 22 पूल पॉजिटिव पाये गये।
प्रदेश में 1774 कोरोना मामले, 1902 मरीज हुए ठीक
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि बेहतर इलाज की बदौलत अब राज्य में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या कुल संक्रमित मरीजों से ज्यादा हो गई है। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1744 मामले हैं। वहीं अब तक 1902 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार शाम पहली बार प्रदेश में ठीक होकर घर भेजे जाने वाले मरीजों की संख्या 1758 पहुंची, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1735 रही।
प्रवासी कामगारों को लेकर निर्देशों का सख्ती से हो पालन
उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगार प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रदेश में पहुंच रहे हैं। इसके मद्देनजर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जो लोग लक्षण रहित पाये जाते हैं, उन्हें 21 दिन के घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) के लिए भेजने को कहा गया है। वहीं जिन लोगों में लक्षण मिलते हैं, उनकी आरटीपीएस के जरिए कोरोना जांच करायी जा रही है। अगर सम्बन्धित व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलता है तो उसे तत्काल भर्ती कराकर इलाज शुरू करने को कहा गया है। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो 07 दिन के लिए वहीं रोककर फिर पुन: जांच कराकर निगेटिव आने पर 14 दिन के घरेलू एकांतवास के लिए भेजने के निर्देश दिये गये हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वह स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 18001805145 पर फोन कर चिकित्सक की सलाह ले सकता है।
‘आरोग्य सेतु’ अलर्ट को लेकर कन्ट्रोल रूम से किया जा रहा फोन
प्रमुख सचिव ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग ‘आरोग्य सेतु’ एप को डाउनलोड कर रहे हैं और उसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। एप के जरिए जो भी अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं हम अपने कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। इनमें कुछ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनका इलाज जारी है। कुछ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें सतर्क किया गया है।
2.96 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। 71,916 टीमों ने 2,96,90,794 लोगों से सम्पर्क किया है। लक्षण मिलने वालों की जांच करायी गई।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here