नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले को लेकर आजकल दिल्ली की सिसायत गरमाई हुई है। सीबीआई की कस्टडी में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफ दे दिया है। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का भी इस्तीफ हो गया है। उधर शराब घोटाले मामले में सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इस बीच आप के खिलाफ बीजेपी का रुख और ज्यादा आक्रामक हो गया है। बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेगी। बीजेपी का कहना है कि आप ने नई शराब नीति के जरिए दिल्ली के युवाओं को नशे की ओर डायवर्ट किया। बीजेपी का कहना है कि आप ने युवाओं को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को खतरें में डाल दिया है। दिल्ली के युवाओं को जागरूक करना बहुत जरूरी है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अन्ना हजारे के महान शिष्य मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी, इसका सीधा अर्थ है कि जाओ और कानून के रास्ते से आओ। प्रसाद ने शराब घोटाले को करप्शन का टेक्स्ट बुक केस बताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिली और ठीक नहीं मिली।
जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर लड़ाई करते हुए एक नैतिक बल बनाने का दावा किया था। उन लोगों ने सरकार में आने के बाद दिल्ली में शराब के ठेके बढ़ाए, शराब पीने की उम्र घटा दी, 100 करोड़ का मुनाफा ले लिया। इन लोगों ने स्कूल खोलने का वादा कर लोगों को शराब पिलाया।
प्रसाद ने अन्ना हजारे के आंदोलन की विरासत को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि वे देश में पारदर्शिता की प्रतिमूर्ति हैं लेकिन उन्होंने अन्ना हजारे के ईमानदार आंदोलन की विरासत को बदनाम किया है।
उन्होंने इस घोटाले के लिए सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए यह भी कहा कि दिल्ली सरकार में केजरीवाल से पूछे बिना कोई मंत्री काम करने की हिम्मत कर सकता है क्या? अब तो पंजाब की सरकार भी उनसे पूछ कर ही काम करती है। आप पर हमला जारी रखते हुए प्रसाद ने आगे कहा कि उन्हें लगता था कि कट और कमीशन एक ही पार्टी की विरासत है, लेकिन आज तो यह कहना पड़ेगा कि 3 सी यानी कट, कमीशन और करप्शन, केजरीवाल की पार्टी के लिए भी है।
’16 फोन क्यों बदले, रिकॉर्ड क्यों नष्ट किए’
सिसोदिया बताए कि उन्होंने 16 फोन क्यों बदले, रिकॉर्ड क्यों नष्ट किए ? भाजपा नेता ने केजरीवाल पर बार-बार और लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई और सरकार पर आरोप लगाने वाले केजरीवाल के कई मंत्री जेल में हैं, जिन्हें जमानत नहीं मिल रही है।
विपक्षी नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और पश्चिम बंगाल से लेकर छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश तक जांच एजेंसियों द्वारा उठाए जा रहे एक भी मामले में दोषियों को राहत नहीं मिली है। एक सवाल के जवाब में प्रसाद ने यह भी कहा कि शराब घोटाले में कई संदेहास्पद एंगल हैं जिनका संबंध दक्षिण भारत से भी निकलता है। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संबंधों को लेकर भी कटाक्ष किया।