आयुष्मान भारत देश के गरीब व वंचित वर्ग के लिए एक नई आशाः अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंचने पर बधाई दी है। बुधवार को शाह ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री की यह योजना देश के गरीब व वंचित वर्ग के जीवन में एक नई आशा व विश्वास लेकर आई है। उन्हें भरोसा है कि अब वे भी सबसे अच्छा इलाज मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इसकी सफलता में प्रमुख सहभागी देश के डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और इससे जुड़े सभी लोगों को उनके परिश्रम के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।

Advertisement

शाह ने यह भी कहा कि इस योजना द्वारा दो साल से भी कम समय में 2 करोड़ से अधिक लोगों को इलाज के खर्च से मुक्त करने की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं। विश्व की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की सफलता प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के प्रति अटूट संकल्प का परिणाम है।

गौरतलब है कि इस योजना के लाभार्थियों की संक्या एक करोड़ के पार पहुंचने से यह न सिर्फ भारत बल्कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बन गई है। देश के गरीब वर्ग को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने वाली इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर, 2018 को हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here