मजूदरों ने कहा-भूखे मर जायेंगे लेकिन अब कहीं भी काम करने नहीं जायेंगे
Advertisement
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पंहुचे तेलंगाना में मजदूरी करने गये बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी 45 मजदूर स्वयं अपने पैसों से एक लाख रुपये में वाहन का सौदा कर अपने गृहग्राम के लिए रवाना हो गए। इस दौरान इन मजदूरों में नाराजगी जताते हुए कहा कि अब चाहे जो हो जाये वापस लौटकर दूसरे प्रदेश में मजदूरी के लिए नहीं आएंगे। अपने ही क्षेत्र में भले भूखे मर जायेंगे लेकिन अब कहीं भी काम करने नहीं जायेंगे।
बिहार निवासी मजदूर राम नरेश ने बताया कि अगस्त माह में पाॅवर प्लांट में काम करने के लिए तेलंगाना गए हुए थे, इसी दौरान लॉक डाउन में फंस गए। जिस कंपनी में काम कर रहे थे वहां के मालिक के द्वारा ना तो खाने के लिए दिया और ना ही हमारी मेहनत का पैसा हमें दिया। भूखे प्यासे जो पैसा बचा था, उसी के सहारे पांच सौ से अधिक किमी पैदल चलने के बाद किसी तरह कुछ पैसे जोड़कर व घर वालों से मदद लेकर बस्तर में एक वाहन की मदद से वापस घर जाने के लिए निकले हैं। प्रशासनिक स्तर पर अब मजदूरों को बेरोकटोक जाने दिया जा रहा है।