रेड जोन की ओर बढ़ा बिजनौर, कोरोना से दो लोगों की मौत

बिजनौर। जिले में कोरोना के दस नए मामले सामने आएं हैं। इनमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इससे पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों लोग पहले से ही बीमारियों की चपेट में थे। इन मौतों से ऐसा लग रहा है कि फिर से जनपद रेड जोन की ओर बढ़ रहा है।
जिला मुख्यालय के गांव भोगी, स्योहारा के किवाड, नगीना के गांव बघाला, अफजलगढ़ के गांव भगतावाला, हल्दौर के गांव पॉवटी में एक-एक, शेरकोट के गांव मिर्जापुर में दो व नगीना के गांव कुशालपरु मठेरी में गुरुवार की रात को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनमें से कोतवाली शहर के गांव भोगी निवासी 65 वर्षीय महिला की ऋषिकेश के एम्स में उपचार के दौरान और मुंबई से अपने घर ईद मनाने आए हल्दौर के गांव पावटी निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति मौत हो गई। इससे जिले में हड़कंप मच गया। गांव भोगी के प्रधान ब्रजपाल सिंह और मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि उनकी मां काफी दिनों से कैंसर जैसी बीमारी से भी जूझ रही थी। सीएमओ डा. विजय यादव ने बताया कि सभी मरीजों के परिजनों को एकांतवास में भेजा गया है। मृतक भी पहले से ही एकांतवास में थे।
एक चिकित्सक की पहले हो चुकी है मौत
बिजनौर की तहसील चांदपुर में कोरोना से एक चिकित्सक की पहले ही मौत हो चुकी है। जिले में अब तक तीन मौत हो चुकी है। एसडीएम सदन ब्रजेश कुमार ने बताया कि जिला शासन की गाइड लाइन के मुताबिक ऑरेंज जॉन में शामिल हो गया था, लेकिन एक बार फिर से मौत होने पर यह रेड जोन की ओर बढ़ रहा है।
सील करने की तैयारी
एएसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि जनपद में जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनके क्षेत्रों हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। उनको पांच सौ मीटर तक सील किया जाएगा ताकि कोई ओर किसी मरीज की चपेट में आकर पॉजिटिव न हो।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here