PAK का भारत पर 8 बड़े हमले का दावा: डिप्टी पीएम बोले- जवाब…

पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है। इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।

Advertisement

पाकिस्तान ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- ‘सीसे से मजबूत दीवार’ यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि हमारे पास भारत को जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया है। इसके बाद PM शहबाज शरीफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसले लेने वाली कमिटी की बैठक बुलाई है।

द न्यूज इंटरनेशनल ने भी सेना के प्रवक्ता के बयान को हेडलाइन बनाया है। इसमें कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर हमला किया है। भारत ने पंजाब के जालंधर के आदमपुर से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तान टुडे ने सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी के बयान को हेडलाइन बनाया है। इसमें कहा गया है कि भारत ने जो शुरू किया उसे पाकिस्तानी सेना खत्म करने के लिए तैयार है। द मिनट मिरर ने भी सेना के प्रवक्ता के बयान को हेडलाइन बनाया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने इजराइल मेड 77 भारतीय ड्रोन गिराए हैं। दूसरी खबर की हेडलाइन है- भारत IMF से मिलने वाली फंडिंग रोकने में नाकामयाब रहा।

पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार ने कहा है कि हमारे पास भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

डार ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि भारत ने पिछले तीन दिनों से जो तमाशा रचा है, हम उसे इस क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित नहीं करने देंगे। आज हमने जो ऑपरेशन शुरू किया है, वह किसी न किसी तरह खत्म होगा। लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि भारत क्या चाहता है।

डार ने कहा-

QuoteImage

नूर खान एयर बेस पर भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने यह फैसला लिया। अब और सब्र नहीं। हम सिर्फ उन्हें जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान एयरफोर्स के नूर खान, मुरीद और शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाया है। हालांकि सेना का दावा है कि इन हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत ने कुछ समय पहले अपने फाइटर जेट्स से एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें दागीं। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि हम भारत की ताकत, चालबाजी या हमलों से डरने वाली कौम नहीं हैं। अब वो हमारे जवाब का इंतजार करे।

पाकिस्तान का 7 भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने का दावा 

1. सूरतगढ़ एयरफील्ड

2. S-400 सिस्टम (आदमपुर)

3. केजी टॉप ब्रिगेड हेडक्वाटर

4. उरी सप्लाई डिपो

5. उधमपुर एयरफील्ड्स

6. देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन

7. ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसिलिटी

PM शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई

पाकिस्तान की तरफ से ‘ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस’ शुरू करने और कई भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है।

नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की वह सर्वोच्च संस्था है जो देश के परमाणु हथियारों के निर्माण, नियंत्रण, सुरक्षा और इस्तेमाल के मामलों की निगरानी करती है।

NCA की स्थापना 2000 में की गई। इसका मकसद था कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल एक सख्त और संगठित तरीके से हो सके।

PAK सेना का दावा- पंजाब के आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया

पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना ने भारतीय राज्य पंजाब में आदमपुर एयरफील्ड पर भी हमला किया है।

दरअसल, शनिवार रात को पाकिस्तान ने दावा किया था कि इसी एयरफील्ड से भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थीं, जो अमृतसर में गिरी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here