पठानकोट एयरबेस पर PAK मिसाइल-ड्रोन दाग रहा: जालंधर में धमाके

पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन आज सुबह (10 मई) पंजाब पर अटैक किया। पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तानी की तरफ से मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। फायरिंग की भी आवाज आ रही है। दुकानें बंद करा दी गई हैं। लगातार सायरन बज रहा है। पहले सुबह 5 बजे तेज धमाके सुनाई दिए थे।

Advertisement

बठिंडा, अमृतसर और फिरोजपुर में भी सायरन बज रहे हैं। फिरोजपुर की DC दीपशिखा शर्मा ने कहा कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। खिड़कियों से दूर रहें। प्रशासन से हरी झंडी का इंतजार करें।

जालंधर में सुबह 8 बजे धमाके हुए। नाहला गांव में मिसाइल गिरी। हालांकि इससे नुकसान नहीं हुआ। यहां कैंट और आदमपुर में बाजार बंद कर दिया गया है। इसके साथ फिरोजपुर और कपूरथला में भी बाजार बंद करा दिए हैं। सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

अमृतसर के खासा और गांव वडाला में सुबह सेना ने ड्रोन गिराए। वडाला में घर में आग लग गई। मानसा के गांव मल सिंह वाला मे देर रात मिसाइल गिरी। होशियारपुर में टांडा उड़मुड़ के गांव सुंदरा पुत्तां, जालंधर के करतारपुर मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। अमृतसर में राजासांसी के मुगलानी कोट गांव, तरनतारन और फिरोजपुर में ड्रोन के टुकड़े बरामद हुए हैं।

उधर, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि पठानकोट में एयरफील्ड को निशाना बनाया है। इसके अलावा अमृतसर के ब्यास में स्थित ब्राह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर भी हमले का दावा किया।

इससे पहले शुक्रवार की रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने पंजाब पर ड्रोन अटैक किए। फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर और पठानकोट में ड्रोन अटैक हुआ। करीब 9 बजे फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। यहां 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रात 2 बजे जालंधर के कंगनीवाल एरिया में कार पर रॉकेट नुमा चीज आकर गिरी। जंडू सिंघा गांव में सो रहे व्यक्ति पर ड्रोन के पुर्जे आकर गिरे। जिसमें वह घायल हो गया।

जालंधर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की

  • बड़ी सभाओं या भीड़ से बचें
  • खुले में घूमने से बचें
  • ऊंची इमारतों में जाने से बचें
  • कैंट और आदमपुर के बाजारों को बंद करने का आदेश
  • जिले के बाकी हिस्सों में मॉल और ऊंची व्यवसायिक इमारतें बंद रहेंगी

जालंधर कैंट में आज बाजार बंद

जालंधर कैंट में आज बाजार बंद रहेगा। कैंटोनमेंट बोर्ड सीईओ ओमपाल सिंह ने बताया कि मौजूदा समय को देखते हुए कैंट बाजार को बंद किया जा रहा है। इसके लिए जालंधर DC का भी आदेश आ रहा है। सभी कैंट निवासी इस और ध्यान दें

आज सुबह लगभग 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। सेना ने इन ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन के टुकड़े भी मिले हैं।पठानकोट के साथ लगते हिमाचल के गांव माजरा में आज सुबह पाकिस्तान द्वारा दागी गई एक मिसाइल मिली है। लोगों के मुताबिक जब मिसाइल गिरी तो बिजली की तारें तक टूट गई। लोग घरों से बाहर आ गए थे। सूचना मिलते ही वहां पर पुलिस की टीम में पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने और सेना ने सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया। इससे खेत में 2 से 3 फीट का गड्‌ढा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here