अब whatsapp से भी भर सकते हैं LIC प्रीमियम

भारतीय जीवन बीमा के तहत निवेशकों को अलग-अलग तरह की इंश्योरेंस ऑफर की जाती है। इसमें जीवन बीमा, हेल्थ इंश्योरेंस और पेंशन से जुड़ी स्कीम इत्यादि शामिल हैं। भारतीय जीवन बीमा एक तरह की संस्था है, जो ये भी स्कीम ऑफर करता है।

Advertisement

इन स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको एक निश्चित समय पर एक निश्चित अमाउंट भरना होता है। स्कीम की अवधि पूरी होने पर यानी मैच्योरिटी के समय कितने पैसे मिलेंगे, ये आपके द्वारा भरी गई किस्तों पर निर्भर करता है।

इसी निश्चित अमाउंट को प्रीमियम कहा जाता है। अब आप यहीं प्रीमियम इन्सटेंट चेट ऐप वॉट्सऐप के जरिए भी भर सकते हैं। चलिए इसका पूरा प्रोसेस जानते हैं।

अगर आप वॉट्सऐप के जरिए प्रीमियम भरना चाहते हैं, तो आपको 8976862090 पर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद जो भी विकल्प आएगा, उसमें से चयन करें। लेकिन इस सर्विस या फायदा उठाने के लिए आपको एलआईसी पोर्टल में रजिस्टर करना होगा।रजिस्टर अगर पहले से ही है, तो आपको ड्यू प्रीमियम दिख जाएगा। इसके साथ ही आपको पेमेंट के लिए अलग-अलग ऑप्शन भी दिखेंगे।

पेमेंट करने के बाद आपके पास रसीद भी मिलेगी।

कैसे करें LIC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन?

सबसे पहले आपको एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होगा।यहां आपको Customer Portal का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।इसके बाद New User वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें।फिर आपको Basic Service के ऑप्शन पर जाकर Add policy चुना होगा।यहां अपनी सभी पॉलिसी को जोड़ दे। ऐसे अगर आप प्रीमियम सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं, तो उसे भी आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर प्राप्त कर सकते हैं।ऊपर जो स्टेप्स बताए गए है, वो बेसिक सर्विस इस्तेमाल करने के लिए है। प्रीमियम सर्विस लेने के लिए आपको फॉर्म सहित कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी भरने होंगे।  फिर वेरिफिकेशन के बाद ही आप प्रीमियम सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here