अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के अंतर्गत मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की की मौत हो गई है। वहीं, कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर साक्षी सोनी ने उन गांवों का दौरा किया जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं
नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर SSP मनिंदर सिंह ने बताया कि हमें कल रात सूचना मिली की नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में हमने मेन सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है… हम छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां से शराब मंगाई गई है।
हम पूरे तंत्र को खत्म कर देंगे। सरकार की ओर से हमें निर्देश हैं कि नकली शराब का सेवन कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हमने 2 FIR दर्ज की है। मामले में 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।”