लखनऊ। इंदिरानगर पुलिस ने तकरोही के एक मकान में छापा मारकर 18 लाख रुपये कीमत का पान-मसाला, तम्बाकू व सिगरेट बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो सगे भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि सेल टैक्स प्रवर्तन अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस सम्बंध में रिपोर्ट भेजी जा रही है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार को वह दरोगा शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग तकरोही के गाजीनगर में स्थित एक मकान में पान-मसाला, तम्बाकू व सिगरेट का भण्डारण करके चोरी-छुपे सामान बेच रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मकान के बाहर एक हाफ डाला खड़ा हुआ था। जिसमें कुछ लोग बोरी व गत्ते लोग कर रहे थे।
पुलिस ने मकान में छापेमारी करके चार लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तकरोही निवासी विनय चौरसिया, दुबग्गा के फरीदीनगर निवासी प्रमोद कुमार, इंदिरानगर के सेक्टर-17 निवासी संजय और संजीत गुप्ता बताया। इसमें संजय और संजीत गुप्ता दोनों भाई हैं।
पुलिस ने उक्त मकान व हाफ डाले से सिगरेट की 10 हजार 400 डिब्बी, 41 बोरी पान-मसाला व 42 बोरी तम्बाकू समेत अन्य सामान बरामद किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते तम्बाकू उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद से आरोपी पारा के हंसखेड़ा से माल लाकर मकान में स्टॉक कर लिए थे।
यह लोग लगभग दोगुने दाम पर पान-मसाला, तम्बाकू व सिगरेट बेच रहे थे। पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।