रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप, दरोगा निलंबित

अलीगढ़। अलीगढ़ में अवैध खनन को लेकर वायरल हुए वीडियो में एक दारोगा ने ऐसा क्या कह दिया कि पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और वीडियो में दिख रहे दारोगा को निलंबित कर दिया। इसके अलावा वीडियो के जांच के आदेश दिये हैं। आपको बता दें कि, अलीगढ़ में अवैध खनन का धंधा जोरों पर है। अधिकारी कितने भी दावे करें, लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा। अवैध खनन में लिप्त थाना गोंडा पुलिस का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ।

Advertisement

इसके अनुसार चौकी से लेकर थाने तक पहुंचती है हफ्ता वसूली सेट है। खनन माफियाओं का एसओ और चौकी इंचार्ज तक का बंधा हुआ हिस्सा, थाना एवं चौकी की सेटिंग आदि के बारे में वीडियो से साफ पता चल रहा है। किसको कितना मिलना है, महीना बंदी कितनी है के बारे में खुलासा हो गया है।

थाना प्रभारी से लेकर चौकी तक इसमें सभी शामिल हैं। बस पांच हजार और तीन हजार को लेकर बातचीत में पेच फंसा है। यह वीडियो जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा का है। इस पूरी वीडियो का एसएसपी मुनिराज संज्ञान लेकर एक दारोगा को निलंबित कर दिया है। साथ वीडियो के जांच के आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here