महाराजगंज। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा एक अधिवक्ता की पिटाई का वीडियो सामने आया है। दरअसल, यहां झरही नदी के समीप अतिक्रमण को हटाने गई टीम से एक अधिवक्ता की झड़प हुई। जिस पर कोतवाल विजय नारायण ने दो सिपाहियों के साथ मिलकर अधिवक्ता को जमकर पीटा। इससे अधिवक्ताओं में रोष है। वहीं, वीडियो वायरल होने पर क्षेत्राधिकारी निचलौल ने मामले की जांच की। जिसके बाद दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि सब इंस्पेक्टर को क्लीनचिट दे दी गई है।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में एक बायपास बन रहा है। जिसमें सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम अभय कुमार गुप्ता व पुलिस बल की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अवैध कब्जे को हटवाया। मौके पर भीड़ जुटी थी। पुलिस कर्मियों द्वारा भीड़ को हटाया जा रहा था। तभी अधिवक्ता जगदंबा जायसवाल से ठूठीबारी कोतवाल विजय नारायण से झड़प हुई। अधिवक्ता ने कोतवाल को अभद्रता से पेश आने से रोका तो वे नाराज हो उठे। कोतवाल ने फोर्स बुलाकर अधिवक्ता को घसीटकर पीटा।
रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसका संज्ञान लेकर एसपी रोहित सिंह सजवान ने क्षेत्राधिकारी निचलौल के द्वारा मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि 2 सिपाही आशुतोष कुमार और शशिकांत के द्वारा अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इसलिए दोनों को निलंबित किया गया है। जबकि मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर के द्वारा अधिवक्ता को बचाया जा रहा था।
