हमीरपुर। राठ कस्बे के चरखारी रोड सिकंदरपुरा मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर एक सिरफिरे युवक ने अवैध तमंचा से फायर कर दिया। गोली एक दुकान के काउंटर में जा धसी। गोली चलने की आवाज सुन मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
राठ कस्बे के चरखारी रोड सिकंदरपुरा मोहल्ले में मामली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि एक सिरफिरे युवक ने अवैध तमंचा निकाल फायर कर दिया। जिससे दुकान पर बैठी महिला बाल बाल बच गई। गोली दुकान के काउंटर में जा धसी। मोहल्ले में चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज शुक्ला ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Advertisement