बहन के सहयोग से ब​हनोई की हत्या कर नाले में फेंका था शव, साला गिरफ्तार

फिरोजाबाद। रामगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को बहन के सहयोग से बहनोई की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंकने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। रामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने आसफाबाद चौराहे से फरार अभियुक्त रसूलपुर आसफाबाद ​ठार निवासी बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित हत्या कर शव गायब करने का अपराधी है। उसने कुछ समय पूर्व अपनी बहन खुशबू व अन्य साथियों के सहयोग से नई दिल्ली के शाहीन बाग थाना क्षेत्र के ओखला जामिया नगर निवासी अपने बहनोई (खुशबू के पति) कपिल चन्द्र की हत्या कर उसके शव को बाईपास रोड स्थित एक नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित को जेल भेज दिया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here