दक्षिण अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने शेयर की सेल्फी, लिखा- मिरर सेल्फी सदाबहार

हैदराबाद। दक्षिण अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है और उनका मानना है कि मिरर सेल्फी सदाबहार होती है। लावण्या ने 2012 की तेलुगू फिल्म ‘अंदला रक्शी’ से अभिनय में कदम रखा।

Advertisement

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें वह हल्के मेकअप में सुंदर दिख रही हैं। उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “मिरर सेल्फी सदाबहार होती हैं।

Lavanya: Mirror selfies are evergreen - Bollywood News in Hindi
लावण्या को बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 की फिल्म ‘अर्जुन सुरवरम’ में देखा गया था। अभिनेत्री को अगली बार डेनिस जीवन कनुकोलन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ए 1 एक्सप्रेस’ में देखा जाएगा। यह फिल्म 2019 की तमिल फिल्म ‘नटपे थुनाई’ का रीमेक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here