शामली। झि़झाना पुलिस ने शुक्रवार रात बिडौली चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपए की स्मैक के साथ कटेंनर चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह शुक्रवार रात कोअपनी टीम के साथ बिड़ौली चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को यूपी से हरियाणा जा रहे एक कंटेनर (यूपी 25 डीटी 5201) आता दिखाई दिया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोक लिया। पुलिस ने देखा कि कंटेनर में तरबूज भरे थे।
पुलिस ने चालक व परिचालक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान चालक के पास से ढाई किलो और परिचालक के पास से दो किलो स्मैक बरामद की। पूछताछ मे चालक ने अपना नाम शाहबाज पुत्र शराफत निवासी खेडिया निजखमतखां थाना केंट बरेली व परिचालक ने दानिश पुत्र गुड्डू निवासी करोला मुरादाबाद बताया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर स्मैक को बरेली से लेकर आए और चडीगढ़ जा रहे थे। स्मैक की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपए है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
Advertisement