चंदौली में गश्त पर निकली पुलिस से मुठभेड़, एक पशु तस्कर जख्मी

चंदौली। चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बेलावर और वन भीषमपुर के जंगल में रविवार तड़के गश्त पर निकली पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोलियों के दौरान तस्कर के पैर में गोली लगते ही वह लड़खड़ा कर गिर गया। पुलिस टीम ने उसे दबोच कर तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में इलाज के लिए भिजवाया। पुलिस टीम ने पिकप सहित उस पर लदे चार गोवंश को भी अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पर आला अफसर भी मौके पर पहुंच गये।
रविवार को चकिया कोतवाली पुलिस भोर में गश्त पर निकली थी। इसी दौरान शिकारगंज की तरफ एक पिकप तेजी से आती दिखी। पुलिस टीम ने उसे रूकने का संकेत किया तो पिकप तेज गति से बिहार की तरफ जाने वाले मार्ग की ओर भागने लगा। यह देख कोतवाल रहमतुल्लाह खां और उनकी टीम ने पिकप का पीछा करना शुरू कर दिया। बेलावर और वन भीषमपुर के जंगल के समीप पुलिस टीम से घिरता देख वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़ पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने लगा। यह देख पुलिस टीम ने भी साहस का परिचय देकर बदमाश को घेर कर जबाबी फायरिंग शुरू कर दी।
थोड़ी देर के बाद मुठभेड़ में तस्कर के पैर में गोली लगी तो वह लड़खड़ा कर चीखते हुए गिर पड़ा। यह देख पुलिस टीम ने उसे दौड़ा कर जीवित पकड़ लिया। तब तक मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल, सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पूंछतांछ में घायल तस्कर ने अपना नाम उमेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम नन्दना हाटा जिला कैमूर बिहार बताया। घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस दौरान एसपी ने घायल तस्कर से पूंछतांछ के बाद आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिया।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here