भारत में कोरोना की वजह बने चीन से मुआवजा मांगने की याचिका खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भारत में कोरोना की वजह बनने के लिए चीन से मुआवजा मांगने पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद इस याचिका को खारिज कर दिया।
मदुरै के रहने वाले याचिकाकर्ता केके रमेश ने याचिका दायर कर मांग की थी कि कोर्ट केंद्र सरकार को चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाकर 600 बिलियन डॉलर का दावा करने के लिए कहे।
केके रमेश की ओर से वकील जया सुकीन ने कोर्ट से कहा कि चीन ने भारत के खिलाफ जानबूझकर जैविक हथियार बनाया और उसे सार्वजनिक स्थानों पर लीक किया ताकि भारतीय नागरिकों को मारा जा सके और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा सके।
याचिका में कहा गया है कि कोरोना वायरस काफी खतरनाक और आक्रामक है। प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कहा है कि इस वायरस को चीन के एक केंद्र से भारत के खिलाफ छोड़ा गया। इस वायरस की वजह से प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। लॉकडाउन की वजह से वे काफी लंबी दूरी पैदल चलकर गए हैं। लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को भी काफी नुकसान हुआ है। इससे गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले लोगों की संख्या बढ़ेगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here