लाकडाउन के बाद पैसों की परेशानी दूर कर सकता है पर्सनल टॉप अप होम लोन

नई दिल्ली। कोरोना के कारण कई लोगों की नौकरी चली गई है तो कई लोगों की सैलरी में कटौती की गई है। इसके चलते कई लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग उधार पैसे ले रहे हैं या फिर पर्सनल लोन का विचार बना रहे हैं। लेकिन आप चाहें तो बैंक से टॉप-अप होम लोन भी ले सकते हैं। ये लोन आपको कम ब्याज दर पर पैसे उपलब्ध कराता है। अगर आपने होम लोन लिया है तो बैंक से बात करके उस लोन पर आसानी से टॉप-अप करा सकते हैं। टॉप अप लोन की ब्याज दरें होम लोन से कुछ अधिक लेकिन पर्सनल लोन से कम होती हैं।

Advertisement

क्या है टॉप-अप होम लोन?

  • जिस तरह आप अपने मोबाइल फोन में टॉप अप रीचार्ज करते हैं और आपके फोन में बैलेंस आ जाता है, उसी तरह आप होम लोन को टॉप अप कर सकते हैं। होम लोन का टॉप अप लोन भी 30 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है।
  • होम लोन लेने के कुछ समय बाद आप यह लोन ले सकते हैं। आम तौर पर बैंक होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर आपको टॉप अप लोन देते हैं। यह वास्तव में एक पर्सनल लोन की तरह है। इसे आप घर की जरूरत के लिए ले सकते हैं।
  • इस लोन का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए जैसे घर की मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी या फिर अतिरिक्त प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है। लोन के भुगतान के साथ-साथ टॉप अप लोन की मासिक किस्तों का भुगतान भी करना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here