अमेरिका की अदालत पहुंचे ट्रंप के भाई, की किताब प्रकाशन रोकने की अपील

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भाई ने न्यूयॉर्क की एक अदालत से अनुरोध किया है कि वह उनकी रिश्तेदार मैरी एल ट्रम्प को परिवार के बारे में सारी जानकारी देने वाली किताब प्रकाशित करने से रोके। किताब का विमोचन इस महीने के अंत में होने की संभावना है।

Advertisement

डोनाल्ड ट्रम्प के भाई रॉबर्ट ट्रम्प के वकीलों के दलील दी कि मैरी ट्रम्प और अन्यों ने 1990 के दशक के अंत में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें यह शर्त रखी गई थी कि वे ‘‘मुकदमेबाजी या उनके संबंधों के बारे में कोई जानकारी प्रकाशित नहीं’’ करेंगे। यह समझौता डोनाल्ड ट्रम्प के पिता फ्रेड ट्रम्प की वसीयत से जुड़ा है।

‘‘टू मच एंड नेवर इनफ: हाउ माई फैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेन्जरस मैन’ शीर्षक वाली इस किताब के बारे में एमेजॉन पर कहा गया है कि यह ‘‘सदमा, विनाशकारी संबंध, उपेक्षा एवं उत्पीड़न के त्रासदीपूर्ण संयोजन के दु:स्वप्न’’ को बयां करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here