नई दिल्ली। भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। तो वहीं मौसम विभाग ने उत्तर भारत को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर भारत के दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में जमकर बारिश होगी। वहीं इन इलाकों में मानसून से पहले बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली का मौसम मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के इलाके में जमकर बारिश होगी। उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक होगी बारिश मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को लेकर अगले 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश होगी।
राजस्थान में गर्मी मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कुछ इलाकों में लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में जमकर गर्म हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने कहा कि गंगानगर में सबसे ज्यादा मौसम गर्म रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के दौरान अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
Advertisement