सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा

सुशांत राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उनकी मौत के बाद से ही कयासों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुशांत ने मुम्बई में खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Advertisement

कहा जा रहा है कि डिप्रेशन की वजह से उन्होंने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। हालांकि असली वजह कुछ और हो सकती है। इसको लेकर अब तक बहस देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं उनकी मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और फेवरिज्म को लेकर तीखी बहस देखने को मिल रही है।

उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाना चाहती है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत ने क्यों आत्महत्या करने की सोची। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोट में साफ कहा गया है कि सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या है लेकिन पुलिस ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस से जुड़े सूत्र का कहना है कि सुशांत ने पहले बाथरूम में मौजूद अपने बाथरोब को फंदे के तौर पर प्रयोग किया था लेकिन इस कोशिश में वो फेल हो गए थे। इसके बाद दूसरी बार सुशांत ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है।

जानकारी के मुताबिक पहली बार आत्महत्या में फेल होने के बाद उन्होंने कुर्ते के सहारे फंदा तैयार किया और फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस को शक है कि सुशांत ने अपनी आलमारी से कुर्ते निकाला और उसे फंदे के तौर पर प्रयोग किया है।

कहा जा रही है कि सुशांत को हरे रंग के कुर्ते को काटकर सुशांत की बॉडी को उतारा गया था। पुलिस ने इस कुर्ते को फिलहाल फॉरेंसिक लैब में भेजा और इसके बाद ही कुछ पता लग सकता है। पुलिस यह भी जानना चाहती है कि कुर्ता क्या सुशांत के वजन को उठा सकता है। बता दें कि सुशांत ने 14 जून को मुम्बई को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here