रविंद्र जडेजा को आकाश चोपड़ा ने चुना भारत का ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ फील्डर

नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आकाश चोपड़ा ने भारत का ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना है। आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के टॉप 6 फील्डरों का नाम बताया और साथ ही यह कहा कि उन्होंने सिर्फ ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें उन्होंने देश के लिए खेलते देखा है। आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में इसके बारे में जानकारी दी।

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने बताया, ” जडेजा एक शानदार फील्डर हैं और उनके हाथ की तेजी रॉकेट की तरह है। विश्व में अभी उनसे बेहतर हाथ किसी फील्डर का नहीं है। उनका ग्राउंड कवरेज बेहतरीन है।”

रविंद्र जडेजा के बाद आकाश चोपड़ा ने सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, कपिल देव और विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में चुना। विराट कोहली के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह जिस तरह एक खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, उसी तरह एक फील्डर के रूप में भी उभरे हैं। कपिल देव के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में विव रिचर्ड्स का कैच लेते हुए उन्हें सभी ने देखा था। वह मैदान पर काफी चुस्त दिखते थे।

सुरेश रैना भी भारतीय टीम के दिग्गज फील्डरों में शुमार हैं और मैदान पर उनकी तेजी देखने लायक होती है। मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह का नाम विश्व क्रिकेट के महान फील्डरों में लिया जाता है। दोनों ने भारतीय टीम के फील्डिंग की दिशा ही बदल दी थी। मैच के पहले 15 ओवर में 30 गज के घेरे के अंदर दोनों शानदार फील्डिंग करते थे और अंतिम के ओवरों में बाउंड्री पर भी वह उतनी ही अच्छी फील्डिंग करते थे। अब यही चीज विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ देखने को मिलती है।

रविंद्र जडेजा को इसी महीने विजडन द्वारा 21वीं सदी में भारतीय टीम का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) भी चुना गया था। जडेजा ने 97.3 एमवीपी रेटिंग हासिल की थी और विश्व स्तर पर सिर्फ श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ही उनसे आगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here