श्रीगुफवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मार गिराए

अनंतनाग। यहां श्रीगुफवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मार गिराए। इनमें से एक पाकिस्तानी था। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इस बीच दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी।

Advertisement

इससे पहले रविवार को सोपोर के रेबन इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज ने 3 आतंकी मार गिराए थे। इनमें एक लश्कर-ए-तैयबा का उस्मान था। वह पिछले दिनों सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल था। उस हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की मौत हुई थी।

बांदीपोरा में आतंकियों के 4 मददगार गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने रविवार को चंदरगीर और साधुनारा इलाकों में ये कार्रवाई की। आतंकियों के मददगारों के पास 2 ग्रेनेड, एके-47 राइफल और 25 राउंड गोलियां मिली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here