वाणी कपूर बोलीं- लॉकडाउन के कारण लम्बे समय ब्रेक के बाद काम पर वापसी उत्साहजनक

मुंबई। अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही उनका कहना है कि वह लंबे ब्रेक के बाद काम फिर से शुरू करने को लेकर काफी खुश हैं। वाणी ने कहा, “मैं ईमानदारी से कहूं तो लंबे ब्रेक के बाद काम फिर से शुरू होने को लेकर मैं बहुत खुश हूं। किसी को भी निश्चित रूप से अत्यधित सतर्क रहना होगा और सभी एहतियाति उपायों को ध्यान में रखना होगा, पर जो भी हो एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं।”

Advertisement

फिल्म के मुख्य स्टार अक्षय कुमार और निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है और इसे स्कॉटलैंड में फिल्माया जाएगा। पहली बार अक्षय के साथ काम करने पर वाणी ने कहा, “वैसे, यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है। अक्षय सर के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। यह बहुत ही रोमांचक है और मैं वास्तव में एक खास अनुभव प्राप्त करने का इंतजार कर रही हूं।” (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here