टेस्ट रैकिंग में बेस्ट स्थान पर पहुंचे वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर

दुबई। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कर लिया है। इन दोनों को हाल ही में एजेस बाउल में खेल गए पहले टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। होल्डर ने बीते 20 साल में किसी विंडीज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा अंक हासिल करने का रिकार्ड बनते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने पहले मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

उन्होंने पहली पारी में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे। पूरे मैच में उन्होंने कुल सात विकेट लिए थे। उनके नाम अब 862 अंक हो गए हैं। 2000 में विंडीज के कर्टनी वॉल्श ने 866 अंक हासिल किए थे।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्होंने अपना 35वां स्थान बनाए रखा है। वहीं ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वह 485 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। इस सूची में एजेस बाउल में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले बेन स्टोक्स 431 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं विंडीज के शैनन गैब्रिएल 46 अंकों की बढ़त के साथ कुल 726 अंक लेकर स्थान आगे बढ़ते हुए 18वें स्थान पर आ गए हैं।

दूसरी पारी में शानदार 95 रनों की पारी खेलने वाले वेस्टइंडीद के जमेर्ने ब्लैकवुड 14 स्थान आगे बढ़ते हुए 58वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं शेन डॉवरिच करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस जीत से विंडीज को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 40 अंक मिले हैं। इससे पहले विंडीज ने इस चैम्पियनशिप में अपनी पहली और इकलौती सीरीज भारत के खिलाफ खेली थी जिसमें उसे 0-2 से हार मिली।

इंग्लैंड चैम्पियनशिप में 146 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पहले स्थान पर भारत है जिसके 360 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के 296 और तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के 180 अंक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here