खुश रहने का राज यह है कि आप जीवन में जहां हैं उसे स्वीकार करें : शमिता शेट्टी

मुंबई। अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुश रहने का राज शाझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ब्लैक स्कर्ट और ग्रे एंड व्हाइट टॉप पहने पोज देते नजर आ रही हैं।

Advertisement

शमिता ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “खुश रहने का राज यह है कि आप जीवन में जहां हैं उसे स्वीकार करें और अपने हर दिन का उचित उपयोग करें।”

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बहन शमिता ने 2000 में ‘मोहब्बतें’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

बाद में उन्हें फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ के ‘शरारा शरारा’ सांग पर डांस करते हुए देखा गया है। शमिता ने ‘जहर’, ‘फरेब’, ‘कैश’ और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

अभिनेत्री ‘बिग बॉस 3’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ जैसे रियलिटी टीवी शो में नजर आई हैं। शमिता ने ‘यो के हुआ ब्रो’ वेब शो से डिजिटल प्लैटफार्म पर कदम रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here