आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए डेनली इंग्लिश टेस्ट टीम से रिलीज

मैनचेस्टर। आयरलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए जोए डेनली को इंग्लैंड की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। डेनली को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम की टीम में चुना गया था। उन्हें तीनों मैच के अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिला था। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले उन्हें राष्ट्रीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है।

ऐसे में वह अब बायो सुरक्षा के घेरे में ट्रेनिंग कर रही एकदिनी टीम के साथ जुड़ेंगे। जोए डेनली सोमवार से एकदिनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। एकदिनी टीम का कैंप एगस बाउल स्टेडियम में चल रहा है जहां आयरलैंड के खिलाफ रॉयल लंदन कप की तैयारी चल रही है।

Advertisement

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मोइन अली को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया था।  इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकदिनी श्रृंखला इसी महीने 30 जुलाई से खेला जाएगा।

आयरलैंड के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा और इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के उपायों का पहले की तरह ही पालन किया जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के ठीक बाद इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here