यूपी में थामे नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 3490 मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन हजार पार कर गया। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3490 मरीज पाए गए। इसके साथ अब एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27934 हो गई है, जबकि 44520 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 1497 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 73983 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Advertisement

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 91830 नमूनों की जांच की गई। अब प्रदेश में 2033089 नमूने जांचे जा चुके हैं। पांच-पांच नमूनों के 2746 पूल की जांच में 447 और दस-दस नमूनों के 87 पूल में आठ पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के लिए अब तक 5006 लोगों को अनुमति दी जा चुकी है। जिसे भी कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका हो, वह अपनी जांच किसी टेस्टिंग सेंटर पर जाकर करा सकता है।

चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दें अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा जोर कोरोना की जांच और चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि 25 लाख तक की आबादी वाले जिलों में 1 हजार से अधिक और 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एंटीजन के जरिए रोज कराए जाएं। एल-3 अस्पताल के समस्त बेड पर ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर इस संबंध में कई निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि हर जिले के चिकित्सालय में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाएं।

प्रदेश में नए कैदियों को अस्थायी जेलों में रखा जाएगा

कोरोना संक्रमण हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले दिनों कोरोना ने प्रदेश की जेलों में भी दस्तक दे दी है। झांसी जिला जेल में एक साथ 127 कैदियों के संक्रमित मिलने से अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद से संक्रमण पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि जिन जिलों में अब तक अस्थायी जेल नहीं बनाई गई हैं, वहां जल्द से जल्द इनका निर्माण किया जाएगा। नए कैदियों को इन्हीं अस्थायी जेलों में रखा जाएगा।

वाराणसी में 165 संक्रमित पाए गए

वाराणसी में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। सुबह महमूरगंज की 87 साल की महिला ने दम तोड़ दिया। शाम में मैदागिन के 63 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 46 हो गई। इसके साथ ही 165 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा भी शामिल हैं। आईजी रेंज दफ्तर, रामनगर-कोतवाली, सारनाथ और रोहनिया थाने पर तैनात 20 पुलिसकर्मी शामिल हैं। भुल्ल्लन पुर पीएसी के दो और पुलिस लाइन का एक जवान संक्रमित हो गया है।

प्रयागराज में एक संक्रमित की मौत, 125 नए पॉजिटिव मिले

जिले में मंगलवार को डॉक्टर, बैंककर्मी और पुलिसकर्मी समेत कुल 125 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, एसआरएन अस्पताल में एक कोरोना एक संक्रमित बुजुर्ग ने भर्ती होने के 12 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित एक चिकित्सक एवं बैरहना के एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्राइवेट और सरकारी बैंक के पांच कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह नैनी के त्रिवेणी पुरम स्थित एक परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here