जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का ट्रेलर रिलीज

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ काफी समय से चर्चा में हैं। यह फिल्म पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है जिन्होंने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज हो गया।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। गुंजन सक्सेना ने वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों को बचाया था और युद्ध के दौरान साहस व धैर्य दिखाने के लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
फिल्म के ट्रेलर में एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के सपनों और उनके संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर निभा रही हैं। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा-‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का ट्रेलर! आखिरकार हमने जो यात्रा शुरू किया था उसमें से जितने हमने तय किया उसे आपके साथ उस कहानी को साझा कर सकते हैं, यहां देखिए गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल की दुनिया, मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगी! 12 अगस्त को फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखें।’
ट्रेलर में दिखाया गया है कि गुंजन सक्सेना बचपन से ही पायलट बनना चाहती हैं। इस दौरान कई लोग कहते हैं कि लड़कियां पायलट नहीं बन सकती हैं, लेकिन उनके पिता उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी गुंजन सक्सेना के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी को हर मुश्किल से लड़ने और उनसे सबक सीखने के लिए प्रेरित करते हैं।
फिल्म के ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि गुंजन सक्सेना ट्रेनिंग और उसके बाद एक महिला होने की वजह से उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म ट्रेलर में कारगिल युद्ध के सीन को दिखाया हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर सैनिकों को बचाने का काम कर रही हैं। फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर पायलट की भूमिका में है।
फिल्म में जाह्नवी के अलावा पंकज कपूर, अंगद बेदी, नीना गुप्ता, विनीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की प्रस्तुति जी स्टूडियो एवं धर्मा प्रोडक्शन द्वारा की जाएगी। यह फिल्म पहले 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन में यह संभव नहीं हो पाया। जिसके बाद निर्माताओं ने इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त 2020 को रिलीज होगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here