आयकर विभाग ने 25.55 लाख टैक्‍सपेयर्स को दिया 95,853 करोड़ रुपये का रिफंड

-25.55 लाख टैक्‍सपेयर्स को जारी किया 95,853 करोड़ रुपये का रिफंड 

Advertisement

नई दिल्‍ली। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 25.55 लाख करदाताओं (टैक्‍सपेयर्स) को 95,853 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी।

आयकर विभाग ने बताया कि इस रिफंड में व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) और कॉरपोरेट कर रिफंड शामिल है। इस अवधि के दौरान 23.91 लाख इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को करीब 29,361 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया गया है। इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स के 1.63 लाख से अधिक मामलों में 66,493 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं।

आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल, 2020 से 25 अगस्त, 2020 के बीच 25.55 लाख से अधिक करदाताओं को 95,853 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के रिफंड जारी किए हैं। वहीं, 23,91,517 मामलों में 29,361 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं, जबकि 1,63,272 मामलों में 66,493 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किए गए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि सीबीडीटी प्रत्यक्ष कर मामलों में सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है, जो व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर का संचालन करता है। सीबीडीटी ने कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं की आसानी के लिए कर-संबंधी भुगतान समय पर करने पर जोर दिया है। वहीं, वित्‍त मंत्रालय ने भी कहा था कि आयकर विभाग टैक्‍सपेयर्स को सही समय पर आयकर रिफंड जारी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here