काबुल। अफगानिस्तान में बुधवार तड़के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के काफिले को लक्ष्य कर हमला किया गया। हालांकि इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उपराष्ट्रपति सालेह सुरक्षित हैं।
सालेह के मीडिया कार्यालय के अध्यक्ष रजवान मुराद ने कहा कि सालेह को नुकसान नहीं हुआ है। आतंकवादी हमला असफल हुआ है और सालेह ठीक और सुरक्षित हैं।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारेक आरिआन ने कहा है कि आंतरिक रिपोर्ट से पता लगा है कि इस धमाके में दो लागों की मौत हो गई है जबकि अन्य 12 लोग घायल भी हुए हैं।
नाम ना बताने की शर्त पर सालेह के एक सहयोगी ने बताया कि सालेह जैसे ही घर से बाहर कार्यालय की ओर निकले उसी समय सालेह के काफिले को एक आत्मघाती हमलावर ने लक्ष्य कर हमला कर दिया।
एक दुकानदार अबदुल्लाह ने बताया कि धमाका बहुत तेज था, जिससे एक सिलेंडर की दुकान में भी आग लग गई ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पिछले साल राष्ट्रपति चुनावाें से पहले सालेह पर हमला हुआ था। बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावर ने सालेह के काबुल स्थित कार्यालय पर हमला कर दिया था। इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। साथ ही 50 लोग घायल भी हुए थे।
Advertisement