नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल से 22 सितम्बर, 2020 के बीच कुल 32.07 लाख करदाताओं को 11,1,372 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
Advertisement
आयकर विभाग ने बताया कि 30,29,681 मामलों में कुल 31,856 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए और 1,76,966 मामलों में 79,517 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 की महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी रुकावट के कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इसको देखते हुए आयकर विभाग लंबित कर राशि वापसी के मामले को निपटा रहा है।