गांधी जयंती के पर नहीं हुआ कारोबार, अब सोमवार को खुलेगा शेयर बाजार

नई दिल्‍ली। गांधी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में छुट्टी रहने के कारण एनएसई और बीएसई पर शुक्रवार को कारोबार नहीं हुआ। गांधी जयंती पर राष्‍ट्रीय अवकाश है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। शेयर बाजार में इस हफ्ते कारोबार का आखिरी सत्र गुरुवार था। अब शेयर बाजार में दोबारा तीन दिन के बाद सोमवार को फिर से कोराबार शुरू होगा।

Advertisement

इस साल शेयर बाजार गांधी जयंती के बाद तीन और मौकों पर राष्‍ट्रीय अवकाश की वजह से बंद रहेगा। 16 नवंबर, सोमवार को दिवाली के दिन शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। हालांकि, उस दिन शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। इसलिए दिवाली के दिन शाम में बाजार कुछ देर के लिए खुलते हैं क्‍योंकि उस दिन शेयर खरीदना शुभ माना जाता है।

इसके अलावा शेयर बाजार सोमवार, 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगा। इसलिए इस अवसर पर बीएसई और एनएसई दोनों पर कारोबार नहीं होगा। इस कैलेंडर वर्ष में आखिरी अवकाश 25 दिसंबर को होगी। दरअसल उस दिन शुक्रवार होने की वजह से क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here