इजराइल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 38 हिरासत में

तेल अवीव। इजराइल में पुलिस ने सरकार के खिलाफ अवैध प्रदर्शन पर 38 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की ओरसे रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इजराइल में जुलाई से सरकार क विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के सरकार के तरीके से यह प्रशासन से सहमत नहीं हैं।

Advertisement

दरअसल 18 सितम्बर को कोरोना के कारण किए गए दूसरे लॉकडाउन से यह लोग सहमत नहीं हैं। शनिवार रोत को किए गए प्रदर्शन में पुलिस ने 38 लोगों को हिरासत में लिया है। इससे पहले इजराइल की मीडिया की रिपोर्ट में दिखाया गया था कि हजारों प्रदर्शनकारी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की इन प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो गई। इस झड़प में तेल अवीव के मेयर रोन हुल्दाई को हल्की चोटें भी आई। में इसके बाद विभिन्न स्थानों पर पुलिस की इकाई को तैनात किया गया।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 18 सितम्बर को कोरोना को नियंत्रित करने के लिए इजराइल में दूसरी बार लॉकडाउन किया गया। साथ ही यह 14 अक्टूबर तक लागू रहेगा और इसके बढ़ने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here