टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का आज जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर श्वेता ने पलक को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके और पलक की बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है।
श्वेता ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी गुडलक चार्म…इसका दिल काफी बड़ा है। पलक तिवारी सीनियर तिवारी…।”
श्वेता के इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलिब्रिटीज पलक को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘लव यू जूनियर।’ पलक तिवारी अभिनेत्री श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। पलक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं।
पलक जल्द ही फिल्म ‘रोजी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी। वहीं उनकी मां श्वेता तिवारी इन दिनों सोनी टीवी के धारावाहिक ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आ रही हैं।
Advertisement