पीयूष गोयल को सौंपा गया पासवान के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामविलास पासवान के निधन के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया था। इसके बाद उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में मंत्री का पद खाली हो गया था। राष्ट्रपति सचिवालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा, उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का प्रभार सौंपा है।
पीयूष गोयल के पास अभी तक रेल मंत्रालय के साथ ही वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय था। अब उनके पास इन दोनों मंत्रालय के अलावा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार भी होगा।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here