हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ गैंगरेप और मौत मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। मंगलवार को बूलगढ़ी गांव का दौरा करने के बाद बुधवार को सीबीआई ने पीड़ित के दोनों भाइयों और पिता को कैंप कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया। इस बीच पीड़ित के परिवार ने मांग की है कि अलीगढ़ जेल में बंद अरोपियों को यहां से दूसरी जगह ले जाया जाए।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पीड़ित के दोनों भाई और पिता सुबह ही सीबीआई के अस्थायी कार्यालय के लिए निकल गए। सीबीआई वहीं दोनों से पूछताछ होगी। सीबीआई की एक यूनिट अलीगढ़ भी जा सकती है। अस्पताल का दौरा कर वहां की जानकारी जुटा सकती है और अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है।
पीड़िता के भाई और भाभी ने कहा है कि जो आरोपी जेल में बंद हैं उन्हें दूसरी जगह ले जाया जाए और भाई ने कहा है कि सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है। वहीं, पिता ने एसडीएम के सामने गुहार लगाई है कि उसके बिजली बिल माफ किए जाएं। हालांकि इस पर अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
सीबीआई आरोपियों से भी करेगी पूछताछ
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में गत 14 सितंबर को एक दलित लड़की से गैंगरेप के बाद हत्या मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केन्द्र सरकार ने पिछले हफ्ते सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी की थी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई, कोर्ट से चारों आरोपियों की कस्टडी की मांग करेगी और उनसे पूछताछ करेगी।
बुधवार को भी पीड़ित परिवार से हुई थी पूछताछ
इससे पहले सीबीआई की टीम ने मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की। सीबीआई ने सुबह चंदपा थाने से अपनी जांच की शुरुआत की थी। उसने वहां के पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों से पूछताछ की। इससे पहले हाथरस के मुख्य आरोपी के खिलाफ गैंगरेप, हत्या का प्रयास और हत्या के साथ एससी-एसटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम बुलगढ़ी गांव में करीब 4 घंटे तक रही। घटनास्थल पर जाकर भी जांच की। इसके बाद पूरे परिवार से भी पूछताछ की। शाम को सीबीआई लड़की के भाई को अपने साथ लेकर कैंप ऑफिस गई है। पीड़ित के भाई के हाथ में एक थैला था।
सीबीआई के साथ फोरेंसिक टीम भी थी। इससे पहले टीम सुबह चंदपा थाने गई, यहां एक घंटे तक थाने के पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। गांव में पहले पीड़िता के भाई को बुलाया गया। बाद में दूसरे भाई और मां को भी बुलाया गया था। अंतिम संस्कार वाली जगह पर आधा घंटे तक रही।
क्या है पूरा मामला?
हाथरस में 14 सितंबर को 4 लोगों ने कथित रूप से 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया था। यह भी आरोप है कि उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़ित की मौत हो गई। चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।