हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, पीड़ित पक्ष ने इस मामले में 6 अक्टूबर को याचिका लगाकर गवाहों की सुरक्षा पर चिंता जताई थी। इस पर अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था।
यूपी सरकार ने कहा- गवाहों को तीन स्तर की सुरक्षा दी, घरों पर सीसीटीवी लगाए
योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को हलफनामा दायर किया। इसमें सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह मामले की सीबीआई जांच अपनी निगरानी में कराए। यह जानकारी भी दी गई है कि गवाहों को तीन स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। गवाहों और पीड़ितों के घर में सीसीटीवी लगाए गए हैं। नाके पर और घर के बाहर पुलिस का पहरा है। हलफनामे में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हुई सुनवाई का हवाला भी दिया गया है।
आरोपियों के परिवार वालों से पूछताछ करने गांव पहुंची सीबीआई
- हाथरस केस में सीबीआई जांच का पांचवां दिन है। सुबह जांच टीम के दो अफसर चंदपा कोतवाली पहुंचे। यहां करीब 25 मिनट पुलिसकर्मियों से पूछताछ के बाद वे आरोपियों के परिवार से पूछताछ करने के लिए बूलगढ़ी गांव पहुंचे हैं। अलीगढ़ और हाथरस के उन डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा सकती है, जिन्होंने पीड़ित की जांच और इलाज किया था। सीबीआई ने बुधवार को पीड़ित के दोनों भाइयों और पिता से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी।
- इससे पहले मंगलवार को सीबीआई टीम घटनास्थल और अंतिम संस्कार वाली जगह पहुंची थी। इस दौरान फोरेंसिक एविडेंस भी जुटाए गए थे। सीबीआई अफसर पीड़ित के बड़े भाई को पूछताछ के लिए साथ ले गए थे। देर शाम उसे पुलिस सुरक्षा में घर भेज दिया था। परिवार के दूसरे सदस्यों से भी बातचीत की गई थी। इस टीम ने क्षेत्र के चंदपा थाने के पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की थी।

पीएफआई के चार सदस्यों को रिमांड पर ले सकती है ईडी
हाथरस की घटना की आड़ में यूपी में दंगा भड़काने की साजिश के मामले में ईडी को मथुरा जेल में बंद कट्टरपंथी संगठन पीएफआई के चारों सदस्यों से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं। ईडी स्थानीय चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, टीम को पूछताछ में फंडिंग को लेकर अहम सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ईडी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।
क्या है पूरा मामला?
हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने 19 साल की दलित युवती से कथित गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़ित की मौत हो गई। मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।