सलामी बल्लेबाज विकेट बचा रहे, जिससे डेथ ओवर का रनरेट सभी सीजन से बेहतर

नई दिल्ली। आईपीएल में ओपनर धीमी शुरुआत कर रहे हैं। अंत के ओवरों में पिछले सभी सीजन के मुकाबले सबसे तेज रन बन रहे हैं। सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की जगह विकेट बचाने को देख रहे हैं, जिसकी वजह से अंतिम के ओवरों में तेजी से रन बनाए जा सके।

Advertisement

पहले 28 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 181 रन रहा है, जो सभी सीजन से ज्यादा है। पहले खेलने वाली टीम प्रति विकेट 36.59 रन बना रही है। अन्य किसी सीजन में यह 30 से ज्यादा नहीं था। पारी के पहले 16 ओवर में भी बल्लेबाजी औसत 39.5 का है, जो सभी सीजन से ज्यादा है।

इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन सबसे ज्यादा गेंदें खेल रहे

इस सीजन में सलामी बल्लेबाज औसतन 48 गेंदें खेल रहे हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। वे औसतन 5.9 गेंदों पर बाउंड्री लगा रहे हैं। 2009 सीजन को छोड़ दें तो ओपनर्स बाउंड्री लगाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद ले रहे। लेकिन बाकी सीजन के मुकाबले डॉट गेंद सबसे कम खेली हैं।

डेथ ओवरों में रनरेट बेस्ट: टीमों की सूझबूझ भरी शुरुआत का फायदा अंतिम ओवरों में देखने को मिल रहा है। डेथ ओवरों में बल्लेबाज अन्य सीजन के मुकाबले सबसे तेजी से रन बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here