22 अक्टूबर को आएगा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ

नई दिल्ली। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 20 अक्टूबर को आएगा। आईपीओ के तहत कंपनी ने 280 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने दी है। इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक ने आईपीओ के संबंध में चेन्नई आरओसी के पास आरएचपी फाइल किया था।

Advertisement

2020 का 12वां आईपीओ

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का यह आईपीओ 2020 का 12वां आईपीओ होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है, जो 32-33 रुपए होगा। यह आईपीओ 22 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। बता दें कि, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास होल्डिंग्स की सब्सिडियरी है।

कंपनी आईपीओ में कुल 15.2 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसमें 8 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे। इसके अलावा 7.2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए ऑफर किए जाएंगे। इस आईपीओ में एक करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बैंक के कर्मचारियों और 51 करोड़ रुपए के शेयर इक्विटास होल्डिंग्स के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेंगे।

आईपीओ के लिए लीड मैनेजर

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईआईएफएल सिक्युरिटीज को लीड मैनेजर नियुक्त किया है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक ब्रांच की संख्या के लिहाज से इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक देश की सबसे बड़ी स्मॉल फाइनेंस बैंक है। जबकि एसेट्स और बैंक डिपोजिट के आधार पर यह देश की दूसरी सबसे बड़ी स्मॉल फाइनेंस बैंक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here