फिल्म कायोटी अग्ली का बन सकता है रीमेक

लॉस एंजेलिस। मॉडल-होस्ट-अभिनेत्री टायरा बैंक्स का कहना है कि साल 2000 की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘कायोटी अग्ली’ के कलाकार एक रीबूट (रीमेक) पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को रीबूट किए जाने की संभावना को लेकर ईटी ऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, “हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, बहुत कोशिश कर रहे हैं। मारिया बेलो, डायने वॉरेन ने इसमें संगीत दिया था। लेनन रिम्स, पाइपर पेराबो, ब्रिजेट मोयनाहन, सभी चाहते हैं कि ये फिल्म रीबूट हो।”

Advertisement

इस प्रोजेक्ट में शामिल लोगों ने इस पर चर्चा करने के लिए मुलाकात भी की है। उन्होंने कहा, “हाल ही में एक बैठक हुई थी और हम कोशिश कर रहे हैं। हम सोच रहे हैं कि क्या यह एक फिल्म हो सकती है? या यह एक सीरीज हो सकती है? शायद यह एक फिल्म के तौर पर शुरू हो और फिर सीरज हो जाए।”

उन्होंने कानूनी मुद्दों का हवाला देते हुए कहा, “कुछ तकनीकी चीजों में समय लग रहा है। हमारे पास कहानी के आइडिया हैं। हमारे पास हमारे मूल निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर हैं।”

साल 2000 की यह फिल्म वायलेट (पेराबो) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक मशहूर गायक-गीतकार कायोटी अग्ली के साथ काम करने मौका मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here