नई दिल्ली। अक्टूबर में भारत की बेरोजगारी दर सितंबर में 6.67 प्रतिशत से बढ़कर 6.98 प्रतिशत हो गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
Advertisement
कोरोनावायरस से भारत के लगभग 82 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। सरकार द्वारा महामारी पर रोक लगाने में लॉकडाउन में ढील देने के बाद आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू हो गई है।