जो रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने अपनी टीम के भारत और श्रीलंका दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरे से पता चल पाएगा कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त कहां खड़ी है और आंकलन के लिए ये एक अच्छा दौरा रहेगा। उन्होंने कहा कि एशेज की तैयारियों के लिए ये दौरा हमारे लिए काफी अहम है।

Advertisement

इंग्लैंड की टीम जनवरी में श्रीलंका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद वो इंडिया दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। इंग्लैंड को भारत दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत को उन्हीं के घर में आखिरी बार इंग्लैंड की टीम ने ही हराया था और ये कारनामा उन्होंने 2012 की टेस्ट सीरीज में किया था।

जो रूट के मुताबिक दो एशियाई देशों का दौरा उनकी टीम के लिए काफी अहम होगा और इससे एशेज सीरीज के लिए हमारी तैयारियां और बेहतर हो पाएंगी। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा,

एशेज के लिए एक साल पहले ही तैयारी शुरु हो जाती है। मुझे पता है कि टीम के लिए भी और एक कप्तान के तौर पर मेरे लिए भी ये काफी बड़ी सीरीज रहने वाली है। मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। हम लोग इस वक्त काफी बेहतर स्थिति में हैं। हालांकि ये भी देखना होगा कि एक साल बाद हम जब पहले मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगे तो क्या इसी स्थिति में होंगे ?

जो रूट
जो रूट

 

जो रूट ने आगे श्रीलंका और भारत दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,हमने श्रीलंका में पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इससे खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस पर काफी असर पड़ेगा। वहीं अगर भारत की अगर बात करें तो उन्हें उनके घर में हराना काफी मुश्किल होता है। इसलिए मेरे हिसाब से ये दौरा हमारे लिए काफी अहम रहेगा और इससे पता चलेगा कि एक टीम के तौर पर हम कहां खड़े हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here