समाजवादी पार्टी 7 दिसम्बर से हर जिले में निकालेगी किसान यात्रा

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नए किसान कानूनों के खिलाफ समाजवादी पार्टी सात दिसम्बर से हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि इस किसान यात्रा के ज़रिये किसानों की आय बढाने और खेती किसानी बचाने की मांग की जायेगी.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता साइकिल और मोटरसाइकिल पर सवार होकर जनता को किसानों के मुद्दों से जागरूक करेंगे. बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा है कि किसान चौतरफा मार झेल रहा है. न किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला न उसकी आय दुगनी हुई.

जो किसान मांग करते हैं उनका दमन करती है सरकार. लाठी, गोली और आंसूगैस के गोलों के साथ-साथ उन पर पानी की बौछार भी फेंकती है. अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी किसानों के हक़ में लड़ेगी और उनका साथ देगी. अखिलेश यादव ने जनता से अपील की है कि अपना हक़ हासिल करने के लिए जो किसान सड़क पर हैं वह उनका ध्यान रखें. यह हमारे अन्नदाता हैं और इनका पेट भरा रहे यह हम सबका फर्ज़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here