फाइजर की कोरोना वैक्सीन में दिखी अनुकूल सुरक्षा : अमेरिकी FDA

न्यूयॉर्क। दवा निमार्ता फाइजर और बायोएनटेक की प्रायोगिक कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने की उम्मीद को बढ़ाते हुए, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कहा कि टीकाकरण के परीक्षण में शामिल 38,000 परीक्षण प्रतिभागियों के डेटा ‘अनुकूल सुरक्षा प्रोफाइल’ का सुझाव दे रहे हैं। एफडीए ने एक दस्तावेज में कह है कि वैक्सीन के आंकड़ों में कोई ‘विशिष्ट सुरक्षा चिंताएं’ नहीं देखी गई हैं।

Advertisement

एफडीए के विशेषज्ञों के एक समूह की ओर से कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण अनुरोध पर चर्चा करने से दो दिन पहले रिपोर्ट आई है।

फाइजर और बायोएनटेक ने 20 नवंबर को यूएस एफडीए को अपनी अनुसंधानात्मक कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए अनुरोध प्रस्तुत किया था।

ब्रिटेन ने पहले ही आपातकालीन उपयोग के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

मार्गरेट कीनन नामक एक 90 वर्षीय महिला मंगलवार को ब्रिटेन भर में शुरू किए गए सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बनीं।

3 COMMENTS

  1. Thanks for your tips about this blog lotopyeer. One particular thing I want to say is that purchasing electronics items over the Internet is nothing new. In truth, in the past several years alone, the marketplace for online electronic devices has grown significantly. Today, you will discover practically any kind of electronic system and devices on the Internet, ranging from cameras in addition to camcorders to computer spare parts and video gaming consoles. Nickie Reid Katharyn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here