Categories: खेल

आईएसएल-7: ओडिशा का नहीं खुला खाता, गोवा दूसरी जीत के साथ शीर्ष-4 में

गोवा। ओडिशा एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने पांचवें मैच में भी जीत का अपना खाता नहीं खोल पाई। ओडिशा को शनिवार रात जीएमसी स्टेडियम में खेले गए मैच में एफसी गोवा के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 45वें मिनट में किया। एंगुलो का सीजन का यह छठा गोल है और वह स्कोररों की सूची में टॉप पर हैं। गोवा की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ तालिका में चौथेे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने दो मैचों में अंक बांटे हैं जबकि एक में उसे हार मिली है।
ओडिशा को पांच मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम पांच मैचों में चार हार के साथ 10वें नंबर पर है। गोवा के लिए सातवें मिनट में ही उसके कप्तान लेनि रोडिग्वेज को येलो कार्ड मिल गया। लेकिन इससे बेखबर गोवा के ब्रैंडन फर्नांडेज ने 17वें मिनट में एक बेहतरीन मूव बनाया। उनके पास पर जॉर्ज ओर्टिज ने बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगाया, जोकि ऑफ साइड चला गया।
30वें मिनट तक गोवा 67 प्रतिशत बॉल पलेशन और 191 पास के साथ ओडिशा से कहीं आगे थी। इसी मिनट में ओडिशा के जैकब टृॉट को पीला कार्ड मिला। चार मिनट बाद ही ओडिशा के जैरी के शॉट को ब्लॉक कर दिया गया। इसी मिनट में गोवा के लेनि और तीन मिनट बाद ही एंगुलो का हेडर से लगाया गया शॉट वाइड चला गया।
पहले हाफ में निर्धारित समय तक गोल नहीं होने बाद के मुकाबले में तीन मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया, जहां गोवा ने बढ़त लेने में कोई गलती नहीं। टीम के लिए यह गोल उसके टॉप स्कोरर एंगुलो ने एलेक्जेंडर जेसुराज के असिस्ट पर किया।
एंगुलो के सीजन के छठे गोल की बदौलत गोवा ने 1-0 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की। दूसरे हाफ के शुरू होते ही ओडिशा के लिए जैरी ने हेडर से बॉल को गोलपोस्ट में भेजने की कोशिश, लेकिन उनका शॉट वाइड चला गया। छह मिनट बाद ही जैरी के साथी कोले एलेक्जेंडर भी बॉक्स के बाहर से बॉल को गोलपोस्ट में डालने से चूक गए।
दूसरी तरफ अपनी बढ़त को दोगुना करने के प्रयास में लगी गोवा ने 60वें मिनट में दो बदलाव किए। इस बदलाव के बाद गोवा के आक्रमण में तेजी देखने को मिला और जिसके कारण ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप सिंह को 10 सेकेंड के अंदर लगातार दो हमले को विफल करना पड़ा।
ओडिशा को अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए बराबरी का गोल दागना था और इसी प्रयास में जैरी ने 69वें मिनट में मैनलुएल ओनवू के असिस्ट पर एक हेडर लगाया, लेकिन वह टीम को गोवा की बराबरी दिलाने से चूक गए। अगले मिनट में ही हेंडी एंटोनी को पीला कार्ड मिला। 74वें मिनट में एंगुलो के पास गोवा की बढ़त को दोगुना करने का सुनहरा अवसर आया। एंगुलो ने प्रिसंटन रोबेलो के असिस्ट पर शॉॅट लगाया, जोकि वाइड चला गया।
छह मिनट बाद ही गोवा के फर्नांडेज को पीला कार्ड दिखा गया। 86वें मिनट में गोवा ने अपने स्कोरर एंगुलो को बाहर भेजकर इदु बेदिया को मैदान पर बुलाया। इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां गोवा ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली।
admin

Recent Posts

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…

5 days ago

कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…

5 days ago

65 साल पुराना जल समझौता रोका: वीजा रद्द, बॉर्डर बंद; फैसलों के मायने

पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…

5 days ago

जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …

5 days ago

कटाक्ष टिप्पणी..पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों…

पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई  पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…

5 days ago

भाजपा कार्यालयों के समक्ष गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन- अविनाश

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…

5 days ago