नये साल पर रणबीर कपूर की नई फिल्म का ऐलान, नाम होगा ‘एनिमल’

नये साल पर अभिनेता रणबीर कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल साल के पहले दिन ही रणबीर कपूर की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। इस फिल्म का नाम होगा ‘एनिमल’। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कूपर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म का टीजर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
फिल्म के इस टीजर में बैकग्राउंड से रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कहते है -‘पापा अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना, फिर देखना मैं आपसे कैसे प्यार करता हूं और सीखना आप। क्योंकि उसके अगले जन्म में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब ना पापा अपनी तरह से प्यार करना… मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हैं ना पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।’
फिल्म के इस टीजर से साफ जाहिर है कि फिल्म में रणबीर कपूर बेटे के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं  संदीप रेड्डी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस रणबीर की इस नई फिल्म को देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here